गूगल पे (Google Pay) अपने App पर Payment के नए तरीकों को लगातार सामने लेकर आ रहा है. इसकी शुरुआत UPI (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) से हुई थी. उसके बाद App ने यूजर्स को अपना क्रेडिट कार्ड जोड़ने की अनुमति दी थी.
गूगल पे (Google Pay) अपने App पर Payment के नए तरीकों को लगातार सामने लेकर आ रहा है. इसकी शुरुआत UPI (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) से हुई थी. उसके बाद App ने यूजर्स को अपना क्रेडिट कार्ड जोड़ने की अनुमति दी थी. अब कंपनी अपने पेमेंट App में जल्द ही एनएफसी (NFC) का इस्तेमाल करके पेमेंट शुरू कर सकता है.
कैस कर सकेंगे NFC से Payment
एनएफसी (NFC) कॉन्टैक्टलेस पेमेंट (Contactless Payment) करने की अनुमति देता है जहां यूजर्स को कार्ड स्वाइप करने की जरूरत नहीं होती है. यूजर्स को एनएफसी-सक्षम डिवाइस को Card मशीन के पास रखने और लेनदेन को अधिकृत करने की जरूरत है. Android Police के मुताबिक, कंपनी के बारे में लिखे जाने के बाद Google Pay ने जल्द ही एक NFC शुरू कर सकता है, जो एक सपोर्ट पेज को बताता है कि यह कैसे काम करेगा. (bit.ly/3ePPqrF)
सपोर्ट पेज के मुताबिक, जब यूजर्स पेमेंट पर फोन टैप करेगा, तो Google Pay ऐप खुद से खुल जाएगा. यूजर को पेमेंट की पुष्टि करने के लिए “Proceed” पर टैप करना होगा. वर्तमान में केवल पाइन लैब टर्मिनल NFC ऑप्शन को स्पोर्ट करते हैं.
एनएफसी-सक्षम लेनदेन ज्यादा सहज और सुविधाजनक हैं. कई फिनटेक कंपनियां एनएफसी पेमेंट पर काम कर रही हैं क्योंकि यह इंटरनेट कनेक्शन के इस्तेमाल के बिना ट्रांसेक्शन की अनुमति देता है.